हज 2022: आवेदन करने की तारीख 15 दिन और बढ़ाई गई

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 31-01-2022
हज 2022:
हज 2022:

 

आवाज द वाॅयस  / मुंबई

सेंट्रल हज कमेटी ने हज आवेदन फॉर्म भरने की तारीख 15 दिन और बढ़ा दी है. हज आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख पहले 31 जनवरी थी, लेकिन हज यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 दिन और बढ़ा दी गई है. हज यात्री अब 15 फरवरी तक आवेदन पत्र भर सकते हैं.

याकूब शेखा ने कहा कि कोविड 19 के कारण तीर्थयात्रियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए और तीर्थयात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि आगे बढ़ा दी गई है.

याकूब शेखा ने कहा कि केंद्रीय हज समिति ने कुछ दिन पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को पत्र भेजकर तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया था. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने केंद्रीय हज समिति के अनुरोध को स्वीकार करते हुए आवेदन पत्र को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

सेंट्रल हज कमेटी के सीईओ ने कहा कि सेंट्रल हज कमेटी को अब तक 78,000 से ज्यादा आवेदन फॉर्म मिले हैं, जिसमें मैहरम के बिना हज के लिए जाने वाली 1600 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है. सेंट्रल हज कमेटी के सीईओ याकूब शेखा ने एक सर्कुलर जारी कर सभी राज्य हज कमेटियों को आवेदन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि हज आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रणाली डिजिटल हो गई है. हमें मोबाइल ऐप से भी बड़ी संख्या में आवेदन फॉर्म मिल रहे हैं. सीईओ याकूब शेखा ने कहा कि भारत सरकार और सऊदी अरब सरकार के बीच हज 2022 को लेकर अभी तक द्विपक्षीय समझौता नहीं हो पाया है, जिसके चलते भारतीय हज यात्रियों का कोटा अभी तय नहीं किया गया है. हमें उम्मीद है कि हज 2022 के लिए दोनों देशों के बीच जल्द ही द्विदलीय समझौता हो जाएगा.