गुजरात: कच्छ में 3.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-09-2025
Gujarat: Earthquake of 3.1 magnitude hits Kutch, no loss of life or property
Gujarat: Earthquake of 3.1 magnitude hits Kutch, no loss of life or property

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
गुजरात के कच्छ जिले में रविवार को 3.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी.
 
आईएसआर ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि भूकंप अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था.
 
रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले सुबह लगभग छह बजकर 41 मिनट पर कच्छ में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था.
 
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि इसमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
 
कच्छ जिला ‘अत्यधिक जोखिम’ वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं.
 
कच्छ में वर्ष 2001 में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था.
 
इस भूकंप में बड़ी संख्या में कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह तबाह हो गए थे.