मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, परिजनों से की मुलाकात

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-04-2024
Akhilesh Yadav reach Mukhtar Ansari's house
Akhilesh Yadav reach Mukhtar Ansari's house

 

गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी और बेटे उमर अंसारी से मुलाकात की. पूर्व सीएम ने परिवार के साथ करीब एक घंटा बिताया.

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके घर का दौरा किया है. अंसारी परिवार से मिलने वाले पहले राजनीतिक नेताओं में से एक ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी थे.

इसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूर्व लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव और राज्यसभा सांसद बलराम यादव को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद भेजा था. दोनों नेताओं ने कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तारी अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाए और उनके आवास पर जाकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी.

सपा नेता राम सुधाकर यादव ने शनिवार को पार्टी की राज्य इकाई कार्यालय के पास मुख्तार अंसारी का एक होर्डिंग लगाया, जिसमें लोगों से ईद नहीं मनाने और मुख्तार अंसारी के लिए दो मिनट का मौन रखने का आग्रह किया गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने होर्डिंग हटा दिया.

 

ये भी पढ़ें :   हैदराबाद की अंजुमन पाशा के घर का बना खाना क्यों पसंद आ रहा रोजेदारों को
ये भी पढ़ें :   एक पूर्व छात्रा की स्मृति : एएमयू हॉस्टलर्स का रमजान भी जोरदार होता है