पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता देने पर फादर वीरेंद्र कुमार ने जताई खुशी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-06-2024
Father Virendra Kumar
Father Virendra Kumar

 

नई दिल्ली. इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आउटरीच सत्र' में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इसकी तस्वीरे सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर के सीआईएन चर्च के फादर वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया. वह बहुत सम्मानित धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु है. सब उनका सम्मान करते है.

उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि वो भारत आएंगे, वो सिर्फ ईसाई कम्युनिटी के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए आएंगे. हम लोगों को बहुत खुशी है कि पोप भारत आ रहे हैं. पोप के आने से भारत और वेटिकन के संबंध और मधुर होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ और सबका विकास अच्छी बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ईश्वर ने बहुत बड़ा जिम्मेदारी दी है, इसलिए उन्हें अपनी कथनी और करनी में सामानता लानी होगी, इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा. 

 

ये भी पढ़ें :   हज 2024: 43 डिग्री तापमान के बीच हज यात्रियों का हुजूम मीना में उमड़ा
ये भी पढ़ें :   मदनी की मुसलमानों से अपील, कुर्बान की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने से बचें, परेशानी आने पर करें प्रशासन से संपर्क
ये भी पढ़ें :   दिल्ली के जाफराबाद में कुर्बानी को लेकर साफ-सफाई पर जोर
ये भी पढ़ें :   व्यस्त हैं तो Eid-ul-Azha पर खरीदें ऑनलाइन बकरा