भारत में फिर ढाई लाख के पार कोरोना मरीज, रिकार्ड 1,761 मौतें भी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 20-04-2021
भारत में फिर ढाई लाख के पार कोरोना मरीज, रिकार्ड 1,761 मौतें भी
भारत में फिर ढाई लाख के पार कोरोना मरीज, रिकार्ड 1,761 मौतें भी

 

नई दिल्ली. तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोविड को लेकर निरंतर गंभीर स्थिति बनी हुई है. पिछले चैबीस घंटे में 2,59,170 नए मामले  और रिकार्ड 1,761 मौतें रिकार्ड किए गए.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,53,21,089 है. मंगलवार तक देश में 20,31,977 सक्रिय मामले थे.
 
वायरस से 1,54,761 लोग ठीक भी हुए. इसके साथ, भारत में अब कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,31,08,582 हो गई है.चैबीस घंटे में 1,761 लोगों की मौतों के बाद अब मृतकों का आंकड़ा भी 1,80,530 तक पहुंच गया है.
 
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 19 अप्रैल तक देश भर में 26,94,14,035 नमूनों की जांच की गई. इस बीच, देश में वैक्सीन की 12,71,29,113 डोज भी लगाई गई.