ईसाई उप-जातियों के कॉलम को जाति सर्वेक्षण से हटा दिया गया है : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-09-2025
Column for Christian sub-castes has been removed from the caste survey: Chief Minister Siddaramaiah
Column for Christian sub-castes has been removed from the caste survey: Chief Minister Siddaramaiah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को संकेत दिया कि जाति सर्वेक्षण से ईसाई उप-जातियों वाला कॉलम हटा दिया गया है.
 
सिद्धरमैया ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर इस मामले का ‘राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया.
 
ईसाई उपजाति श्रेणी को लेकर भ्रम की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसे अब हटा दिया गया है.’
 
स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे नहीं हटाया है। पिछड़ा वर्ग आयोग एक वैधानिक निकाय है। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते। हम इसे निर्देश नहीं दे सकते। हमने इसे दिशानिर्देश मुहैया कराए हैं और उन्हें इनके अनुसार काम करने को कहा है.’’
 
एक प्रश्न के उत्तर में सिद्धरमैया ने कहा कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपा गया पत्र भेजा है.
 
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को आगामी जाति सर्वेक्षण में ‘कुंबारा क्रिश्चियन’, ‘कुरुबा क्रिश्चियन’ जैसे जातीय नामों के साथ ईसाई पहचान जोड़े जाने को लेकर सचेत किया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की सामाजिक संरचना को ‘सामाजिक अशांति, दीर्घकालिक जटिलताएं और अपूरणीय क्षति’ हो सकती है.