मुख्यमंत्री धामी ने स्नेह राणा को दी जीत की बधाई, 50 लाख की प्रोत्साहन राशि भी घोषित की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
Chief Minister Dhami congratulated Sneh Rana on her victory and also announced an incentive of 50 lakh rupees.
Chief Minister Dhami congratulated Sneh Rana on her victory and also announced an incentive of 50 lakh rupees.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वकप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य उत्तराखंड की स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके लिए 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि घोषित की ।
 
मुख्यमंत्री ने बुधवार रात राणा को हार्दिक बधाई देते हुए विश्वकप के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और देश—प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, “ स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
 
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियाँ देश को गौरवान्वित कर रही हैं और स्नेहा राणा का प्रदर्शन इसी का उज्ज्वल उदाहरण है ।
 
मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान और प्रोत्साहन राशि की घोषणा पर राणा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह देश व उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी ।