कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद रविवार से भारत दौरे पर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-10-2025
Canadian Foreign Minister Anita Anand on India visit from Sunday
Canadian Foreign Minister Anita Anand on India visit from Sunday

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद की रविवार से शुरू होने वाली भारत यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में ‘रणनीतिक’ सहयोग की रूपरेखा तय करने पर विचार करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ व्यापक चर्चा करेंगी।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस चर्चा में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
 
आनंद की तीन देशों की यात्रा में भारत उनका पहला पड़ाव होगा। इस यात्रा के दौरान वह सिंगापुर और चीन भी जाएंगी।
 
कनाडा ने एक बयान में बताया कि आनंद नयी दिल्ली में जयशंकर और गोयल से मुलाकात करेंगी।
 
बयान के मुताबिक, ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब “दोनों देश व्यापार विविधीकरण, ऊर्जा परिवर्तन और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर रणनीतिक सहयोग के लिए रूपरेखा तय करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं”।
 
बयान में बताया गया, “मंत्री अनीता आनंद मुंबई भी जाएंगी, जहां वह कनाडा व भारत में निवेश, रोजगार सृजन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही कनाडाई और भारतीय कंपनियों के मालिक से मिलेंगी।”
 
विदेश मंत्री आनंद की भारत यात्रा, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रोइन की भारत यात्रा और अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ व्यापक वार्ता के तीन सप्ताह बाद हो रही है।
 
डोभाल-ड्रोइन की बैठक के कुछ दिनों बाद ही कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को कुछ समुदायों को ‘हिंसक रूप से निशाना बनाने’ और ‘भय का माहौल’ बनाने के लिए आतंकवादी संगठन घोषित किया था।