बीएसएफ स्थापना दिवस 2022: पीएम मोदी ने की बीएसएफ के कार्यों की सराहना

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 1 Years ago
बीएसएफ स्थापना दिवस 2022: पीएम मोदी ने की बीएसएफ के कार्यों की सराहना
बीएसएफ स्थापना दिवस 2022: पीएम मोदी ने की बीएसएफ के कार्यों की सराहना

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
आज बीएसएफ का स्थापना दिवस (BSF Raising Day 2022) है. दरअसल बीएसएफ की स्थापना सन 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी. उसके बाद से हर साल 1 दिसंबर के दिन बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
 
आपको बता दें, केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत बीएसएफ आता है। भारत की सुरक्षा में इसकी अहम् भूमिका होती है. आज बीएसएफ के स्थापना दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई दी. साथ ही उनके शौर्य की सराहना भी उन्होंने की.
 
 
पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई. यह भारत की रक्षा करने और अत्यंत परिश्रम के साथ हमारे देश की सेवा करने का एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड वाला एक बल है. मैं प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बीएसएफ के नेक काम की भी सराहना करता हूं.
 
 
वहीं पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बीएसएफ के स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाए रखने से लेकर अनेकों विषम परिस्थितियों में अपने शौर्य और पराक्रम से देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के सभी वीरों को 58वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. हमारे सीमा प्रहरियों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय को गौरवान्वित एवं प्रेरित करती है.