भाजपा ने लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं से 'मॉक ड्रिल' में भाग लेने की अपील की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-05-2025
BJP appeals to people, party workers to participate in 'mock drill'
BJP appeals to people, party workers to participate in 'mock drill'

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को देशभर में लोगों से सात मई को 'मॉक ड्रिल' में शामिल होने की अपील की.
 
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी 'शत्रुतापूर्ण हमले' से निपटने के लिए तैयारी के मद्देनजर 'मॉक ड्रिल' आयोजित करने को कहा है. भाजपा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट कर लोगों से 'मॉक ड्रिल' में भाग लेने की अपील की है. वहीं, पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने देशभर में अपनी विभिन्न इकाइयों को स्थानीय प्रशासन के इस अभियान (मॉक ड्रिल) में सक्रिय तौर पर भाग लेने को कहा है.
 
भाजपा ने कहा कि सभी नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं और छात्रों से अपील है कि वे आगे आएं और स्वयंसेवा में शामिल हों... आपकी सहभागिता से बड़ा बदलाव आएगा. पार्टी सांसदों और विधायकों के इस राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल होने की उम्मीद है.गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए सात मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है.
 
गृह मंत्रालय के एक परिपत्र के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, लोगों को ‘‘शत्रु के हमले’’ की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों तथा खंदकों की सफाई करना शामिल है.सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को लिखे पत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के अन्य कदमों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट’ के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अद्यतन करना एवं उनका पूर्वाभ्यास करना शामिल है.