दरगाह हजरत निजामुद्दीन में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगाई हाजरी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-09-2022
दरगाह हजरत निजामुद्दीन में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगाई हाजरी
दरगाह हजरत निजामुद्दीन में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगाई हाजरी

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

चार दिवसीय भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहले दिन  दिल्ली में बेहद प्रतिष्ठित दरगाह निजामुद्दीन औलिया पर हाजरी लगाई. इस दौरान इबादत और दुआ की. दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाया.

लगभग 700 साल पुरानी दरगाह भारत में सूफी संस्कृति का केंद्र है. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के उप प्रेस सचिव केएम सखावत मून ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री हसीना ने देश, राष्ट्र के साथ पूरे मुस्लिम समुदाय के विकास, समृद्धि और कल्याण के लिए दुआ मांगी.
 
dargah
 
प्रधानमंत्री हसीना अपने पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद 1975 से 1981 तक दिल्ली में रहने के दौरान दरगाह हजरत निजामुद्दीन का दौरा करती रही हैं.
 
दरगाह में प्रसिद्ध सूफी संत निजामुद्दीन औलिया और उनके शिष्य अमीर खुसरो की कब्र है. भारत दौरे के क्रम में पीएम शेख हसीना का राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.