दिल्ली के जाकिर नगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 21-10-2021
दिल्ली के जाकिर नगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
दिल्ली के जाकिर नगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

 

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

 
पुलिस के मुताबिक, 18 अक्टूबर को दिल्ली के जाकिर नगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गई और आरोपी मोहम्मद अजहर कादरी (30) को रंगेहाथ पकड़ा गया.
 
 पुलिस ने कहा कि लगातार पूछताछ में कादरी ने खुलासा किया कि वह रोजगार दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था. पुलिस ने कहा, "यह उसकी आय का एक बड़ा स्रोत था. वह लोगों को रोजगार देने के एवज में पैसे मांगने के लिए बुलाता था."
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन और ठगे गए लोगों के नाम वाले दो रजिस्टर भी जब्त किए हैं.
पुलिस ने आगे बताया कि कादरी के खिलाफ शाहीन बाग थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 120बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.