असमः कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा दिया, कहा- राहुल गांधी नेतृत्व में असमर्थ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-06-2021
असमः कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा दिया, कहा- राहुल गांधी नेतृत्व में असमर्थ
असमः कांग्रेस विधायक ने इस्तीफा दिया, कहा- राहुल गांधी नेतृत्व में असमर्थ

 

आवाज द वाॅयस / गुवाहाटी (असम) 

राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. शुक्रवार को असम विधान सभा के सदस्य के तौर पर अपना इस्तीफा स्पीकर बिस्वजीत दैमारी को सौंप दिया.
 
कुर्मी ने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने युवा नेताओं की नहीं सुन रही है. सभी राज्यों में पार्टी की स्थिति खराब हो रही है.’’ चार बार के कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘राहुल गांधी नेतृत्व करने में असमर्थ हैं. वह शीर्ष पर हैं तो पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी. मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं. दिल्ली और गुवाहाटी के नेता बुजुर्ग नेताओं को प्राथमिकता देते हैं.‘‘
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें बताया कि कांग्रेस के पास इस बार सत्ता में आने का अच्छा मौका है. हमें एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए. यह गलती होगी. यही वास्तव में हुआ.‘‘
 
गौरतलब है,अप्रैल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने असम में कुल 126 निर्वाचन क्षेत्रों में से 75 सीटें पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल किया था. भाजपा ने जहां 60 सीटें हासिल कीं, लगभग 33 फीसदी, उसके सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल (यूपीपीएल) को क्रमशः नौ और छह सीटें उनके खाते में गईं.
 
कांग्रेस 29 सीट (29.7 प्रतिशत वोट शेयर) हासिल करने में सफल रही, जबकि उसके ‘महाजोठ‘ सहयोगी एआईयूडीएफ ने 16 सीटें जीतीं. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को चार सीटें मिलीं थीं.