आंध्र प्रदेशः अयप्पा मंदिर में शाहरुख, जहीर और अबू नसर ने आयोजित किया भंडारा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 02-11-2022
आंध्र प्रदेशः अयप्पा मंदिर में शाहरुख, जहीर और अबू नसर ने आयोजित किया भंडारा
आंध्र प्रदेशः अयप्पा मंदिर में शाहरुख, जहीर और अबू नसर ने आयोजित किया भंडारा

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-विशाखापत्तनम

जब विभाजनकारी शक्तियां देश में मतभेद प्रयास करती हैं, तो सदियों पुरानी हमारी गंगा-जमुनी तहजीब ऐसी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने को उठ खड़ी होती है. मुल्क की एकता और यकजहती को इसीलिए न कोई अब तक हरा पाया है और न कभी शिकस्त दे पाएगा. आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) में भगवान अयप्पा के मंदिर में मुस्लिम श्रद्धालुओं (Muslim Devotees) ने अयप्पा भक्तों को भंडारा परोसकर (serve food) भाईचारे की अनूठी मिसाल (Brotherhood Example) पेश की है.

एक पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव और मोहिनी के पुत्र हैं भगवान श्री अयप्पा स्वामी. भगवान अयप्पा दक्षिण में अत्यधिक लोकप्रिय हैं और उनके यहां सैकड़ों मंदिर हैं. उन्हें बजरंगी बली की तरह ब्रह्मचर्य का अधिदेव देव माना जाता है.

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में सीतारामनगर के रामालयम में अयप्पा स्वामी मंदिर (Ayyapaa Swami Temple) है. यहां अयप्पा भगवान की देशना की पालना और सेवा के लिए दीक्षित भक्तों को भोजन प्रसादी के तौर पर मुस्लिम भक्तों द्वारा खाना परोसा गया. इस सामाजिक सद्भाव की अद्भुत घटना की चहुंओर प्रशंसा हो रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भोजन की व्यवस्था युवा कल्याण और अल्पसंख्यक संरक्षण परिषद के राज्य अध्यक्ष शाहरुख शिबली, परिषद के सदस्यों जहीर और अबू नसर ने की थी. भक्तों ने मुस्लिम भाईयों के हाथों परोसे गए भोजन प्रसादी को आनंदपूर्वक ग्रहण किया. यह परिघटना भेदभाव और अस्पर्श्यता के विरुद्ध बड़ी चोट है.

जहीर का कहना है, ‘‘धर्म एक ऐसी चीज है, जिसे हमें घरों तक सीमित रखना चाहिए. एक बार जब हम अपने घरों से बाहर निकलते हैं, तो हम सभी भारतीय एक हो जाते हैं. हम सभी को इसी तरह का रवैया रखना चाहिए. मेरा मानना है कि इससे धार्मिक सद्भाव बनाए रखने में मदद मिलेगी.’’