आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, प्रियंका गांधी के खिलाफ बड़ी साजिश हो रही है

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-05-2024
Acharya Pramod Krishnam
Acharya Pramod Krishnam

 

नई दिल्ली. कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले को प्रियंका गांधी के खिलाफ बताया. उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी के खिलाफ पार्टी के भीतर एक साजिश हो रही है, जिसका वो शिकार हो रही हैं.

उन्होंने कहा, “पार्टी का एक बड़ा धरा नहीं चाहता है कि प्रियंका गांधी संसद पहुंचें.“ इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रियंका गांधी का खुलकर समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने बीते दिनों प्रियंका गांधी को कांग्रेस से पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की थी.

उन्होंने कहा था, “प्रियंका एक काबिल नेता हैं. अब वो कहां से चुनाव लड़ेंगी और कहां से नहीं, यह तो उनका निजी फैसला है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोकनी चाहिए, क्योंकि उनके अंदर पीएम मोदी को टक्कर देने की क्षमता है. वो एक काबिल नेता हैं.“ 

 

ये भी पढ़ें :   पाकिस्तानी मरीजों के हिंदुस्तानी फरिश्ते
ये भी पढ़ें :   वीजा मिलना हो आसान, तो बड़ी संख्या में बचे पाकिस्तानियों की जान
ये भी पढ़ें :   भारतीय अस्पतालों में मुस्लिम देशों के मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था
ये भी पढ़ें :   एक कब्रिस्तान ऐसा भी जहां दफनाए जाते हैं मुस्लिम देशों के लोगों के बेकार अंग
ये भी पढ़ें :   पाकिस्तान : हिंदू लड़कियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन, अदालतें गुनाहगार