कुमार विश्वास के प्रयास से अब्दुल रऊफ को मिली नई जिंदगी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-04-2021
कवि कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वास

 

मलिक असर हाशमी / नई दिल्ली

कोरोना वायरस के तेज फैलाव की वजह से जहां हर तरफ अफरा-तफरी का आलम है, वहीं कुछ लोग एक, दूसरे का सहरा बन हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. यही नहीं,ऐसे प्रयासों से कई जिंदगियां बचाई भी जा चुकी हैं. इस क्रम में देश के चर्चित युवा कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के प्रयास से दिल्ली के अब्दुल रऊफ को नई जिंदगी मिली है.
 
अब्दुल रऊफ कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज दिल्ली के गुलाबी बाग के एकेएस अस्पताल में चल रहा है. उनकी जान बचाने के लिए तत्काल एक यूनिट ए प्लस प्लाज्मा और जीवन रक्षक रेमिडी सेवर 100 एमजी के सात इंजेक्शन चाहिए थे. दिल्ली सहित देश में दिनों दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फिलहाल दोनों ही चीजों का इंतजाम करना पहाड़ से संजीवनी लाने जैसा है.
 
ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड, प्लाज्मा, जीवन रक्षक दवाइयां देश में कहीं भी आसानी से नहीं मिल रही हैं. इसका इंतजाम करते, करते कई मरीजों की सांसें उखड़ चुकी हैं. ये जरूरी चीजें कहीं उपलब्ध  हैं भी तो ब्लैक में, जिसके बदले इतनी मोटी रकम वसूली जा रही है कि उसे खरीदना सभी के बस की बात नहीं.
 
दिल्ली के एनकेएस अस्पताल में भर्ती अब्दुल रऊफ की भी यही स्थिति थी. इसकी जानकारी जब युवा दिलों की धड़कन,कवि डाॅक्टर कुमार विश्वास को मिली तो उन्होंने ट्विट कर लोगों से अपील की,-‘‘ दिल्ली के एनकेएस अस्पताल, गुलाबी बाग में बेहद प्यारे दोस्त के लिए एक यूनिट ए प्लस प्लाजमा और रेमिडिसेवर के 100 एमजी के सात इंजेक्शन की बेहद आवश्यकता है. कुछ भी कर के दिलाओ यारो. जीवन तो बचना ही है.’
 
कुमार विश्वास की यह गुहार काम आई. अब्दुल रऊफ के लिए एक डोनर ने प्लाज्मा का इंतजाम कर दिया. इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी प्लाज्मा का अस्पताल की एक नर्स के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है-‘अब्दुल रऊफ के लिए प्लाज्मा दिलाया है कुमार भाई...ईश्वर उन्हें स्वस्थ करे.’
 
इसपर जवाब टैग करते हुए कुमार विश्वास ने लिखाः ‘जिंदाबाद. ईश्वर का आभार कि उसने आपको और हमें अपने काम में सेवक के रूप में लिया. रऊफ भाई जल्दी ठीक होकर घर लौटें.’ कुमार विश्वास के इस प्रयास की काफी तारीफ हो रही है.

ट्विटर पर एसएस विश्नोई, बिपिन चैरसिया, ठाकुर विरेंद्र सिंह, प्रतीक पाठक, प्रवीण कुमार मिश्रा, ज्योति सिंह आनंद सहित कई लोगों ने कुमार विश्वास के लिए कसीदे पढ़ें हैं. हालांकि कुछ और लोगों ने उनसे मदद भी मांगी है.
 
बहरहाल, आफत की इस घड़ी में रोजाना ऐसे कई दिल को छूने वाले किस्से सामने आ रहे हैं. कहीं किसी ने गैस सिलेंडर के लंगर खोल रखे हैं, तो कोई मुसलमान होकर अपने हिंदू भाईयों का अंतिम संस्कार करा रहा है. कई मस्जिद और दूसरे धर्मस्थल कोविड के अस्थायी अस्पताल में तब्दील कर दिए गए हैं.
 
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में देश में रिकार्ड तीन लाख 46 हजार से अधिक कोरोना के मामले आए हैं. सवा दो हजार से अधिक लोगों की जानें भी गई हैं.