बायर की नई दवा केरेन्डिया को भारत में हृदयाघात के इलाज के लिए मिली मंजूरी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-11-2025
Bayer's new drug Kerendia gets approval for treating heart attack in India
Bayer's new drug Kerendia gets approval for treating heart attack in India

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दवा कंपनी बायर को हृदयाघात के इलाज के लिए अपनी नयी दवा केरेन्डिया के लिए भारतीय नियामक प्राधिकरणों से मंजूरी मिल गई है।
 
यह उत्पाद (फाइनरेनोन) पहले से ही टाइप 2 मधुमेह (टी2डी) से जुड़े पुराने किडनी रोग (सीकेडी) के लिए अनुमोदित है।
 
बायर के फार्मास्युटिकल इकाई की भारत में प्रबंध निदेशक श्वेता राय ने एक बयान में कहा, ‘‘फाइनरेनोन के उपयोग क्षेत्र के विस्तार के साथ हम हृदयाघात के उन प्रकारों पर ध्यान दे रहे हैं, जिनकी संख्या सभी हृदय विफलता मामलों का लगभग आधा है, लेकिन जिनके लिए अब तक सीमित प्रमाणित उपाय मौजूद थे।’’