कर्ज चुकाने के लिए किसान ने किडनी बेचने का दावा किया, चार साहूकार गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-12-2025
A farmer claimed to have sold his kidney to repay a loan; four moneylenders arrested.
A farmer claimed to have sold his kidney to repay a loan; four moneylenders arrested.

 

चंद्रपुर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसे साहूकारों के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनी किडनी बेचने पर मजबूर किया गया। इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार स्थानीय साहूकारों को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में जबरन वसूली और महाराष्ट्र साहूकारी (विनियमन) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

नागभिड़ तहसील के मिंथुर गांव के निवासी किसान रोशन सदाशिव कुडे ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने खेती के खर्च और पारिवारिक जरूरतों के लिए चार साहूकारों से 40 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर एक लाख रुपये का कर्ज लिया था। समय पर रकम न चुका पाने के कारण साहूकार लगातार उन पर दबाव बना रहे थे और कथित तौर पर धमकियां भी दी जा रही थीं।

किसान का दावा है कि इसी दौरान साहूकारों में से एक ने उन्हें किडनी बेचने का सुझाव दिया। इसके बाद एक एजेंट के जरिए उन्हें पहले कोलकाता ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच के बाद उन्हें कंबोडिया भेजा गया, जहां सर्जरी कर उनकी एक किडनी निकाल ली गई।

रोशन कुडे का कहना है कि किडनी बेचने के बदले उन्हें करीब आठ लाख रुपये मिले, जिनमें से एक बड़ी राशि साहूकारों के कर्ज चुकाने में चली गई। सर्जरी के बाद से उनकी सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला अवैध अंग तस्करी और संगठित साहूकारी से भी जुड़ा हो सकता है। इसलिए जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और अन्य आरोपियों व एजेंटों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

फिलहाल, चारों साहूकार न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।