फायर-बोल्ट ने नया किफायती स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में उतारा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-05-2022
फायर-बोल्ट ने नया किफायती स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में उतारा
फायर-बोल्ट ने नया किफायती स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में उतारा

 

नयी दिल्ली. फायर-बोल्ट ने गुरुवार को नया किफायती स्मार्टवॉच 'टॉर्नेडो कॉलिंग' को भारतीय बाजार में उतारा. इसकी कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में फायर-बोल्ट के सह संस्थापक अर्णव किशोर ने बताया कि यह ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है और इसकी लुक रॉयल है.

यह यूजर्स को स्मार्टवॉच के डायल पैड से सीधे कॉल करने की अनुमति देता है. 'टॉर्नेडो कॉलिंग' फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. यह काले, ग्रे, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर में उपलब्ध है.

इसमें 1.72 इंच का फुल टच एचडी डिस्प्ले है. यह 30 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. इसमें ऑक्सीजन स्तर की मॉनिटरिंग, दिल की धड़कन की ट्रैकिंग, नींद के घंटों की ट्रैकिंग, महिलाओं के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग की सुविधा भी है. इसमें पानी पीने और खाली बैठे रहने का रिमांइडर भी है.