बजाज ऑटो की बिक्री दिसंबर में 14 प्रतिशत बढ़कर 3,69,809 इकाई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-01-2026
Bajaj Auto sales rise 14 percent to 3,69,809 units in December
Bajaj Auto sales rise 14 percent to 3,69,809 units in December

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की दिसंबर 2025 में कुल बिक्री में 14 प्रतिशत बढ़कर 3,69,809 इकाई हो गई। दिसंबर 2024 में यह 3,23,125 इकाई थी।
 
बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 1,69,373 इकाई रही। यह दिसंबर 2024 की 1,62,420 इकाई की तुलना में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
 
दिसंबर 2025 में दोपहिया वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 1,43,838 इकाई की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,78,125 इकाई हो गया।
 
वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री दिसंबर 2025 में 59,456 इकाई रही। यह दिसंबर 2024 की 50,952 इकाई की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।
 
कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2024 के 34,085 इकाई के मुकाबले पिछले मीहने 37,145 इकाई रही। निर्यात में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह सालाना आधार पर 16,867 इकाई से बढ़कर 22,311 इकाई रहा।