मुंबई।
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” में सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव को बेहद खास बताया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म वर्ष 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है और “शूटआउट एट लोखंडवाला” फेम निर्देशक अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित है।
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने बताया कि सलमान खान सेट पर खूब इम्प्रोवाइज करते हैं, जिससे कई बेहतरीन पल खुद-ब-खुद बन जाते हैं।
उन्होंने कहा,“एक्टर वही कर सकता है जो स्क्रिप्ट में लिखा होता है, लेकिन हमें कुछ न कुछ अपना जोड़ना पड़ता है। सलमान के साथ यह और आसान हो जाता है क्योंकि वे सेट पर इम्प्रोवाइज करना पसंद करते हैं। कई सीन्स ऐसे ही बन गए। सलमान बहुत बड़ा नाम हैं और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूँ।”
अपने किरदार के बारे में अधिक जानकारी न देते हुए चित्रांगदा ने कहा कि किसी भी फिल्म में भावनात्मक मजबूती लाने वाला किरदार बेहद महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा,“एक एक्शन फिल्म में इमोशनल एंकर की भूमिका बहुत ज़रूरी होती है। चाहे रोल पाँच मिनट का हो, अगर आप अच्छा काम करते हैं तो दर्शक आपको याद रखते हैं। यही मायने रखता है।”
चित्रांगदा ने कहा कि “बैटल ऑफ गलवान” उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी महत्व रखती है।“मैं आर्मी बैकग्राउंड से आती हूँ, इसलिए यह विषय मेरे दिल के बहुत करीब है। इस फिल्म का हिस्सा होना मेरे लिए सौभाग्य है।”
अभिनेत्री जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म “रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स” में भी दिखाई देंगी।
इससे पहले सलमान खान ने पीटीआई से बातचीत में बताया था कि “बैटल ऑफ गलवान” उनके करियर की सबसे शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है।
उन्होंने कहा,“हर साल, हर महीने, हर दिन ट्रेनिंग मुश्किल होती जा रही है। पहले एक-दो हफ्ते की ट्रेनिंग काफी होती थी, अब दौड़ना, किकिंग, पंच, सब में ज्यादा समय देना पड़ता है। फिल्म इसकी मांग करती है।”
फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।