आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी ग्लैमरस मौजूदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं. इस बार वजह बनी उनकी आंखों पर लगाया गया नीला आईशैडो, जिसकी वजह से कई यूज़र्स ने उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की नकल करने का आरोप लगाया.
इस आलोचना का उर्वशी ने सोशल मीडिया पर तीखा जवाब देते हुए न सिर्फ अपनी अलग पहचान पर जोर दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह किसी की छवि को कॉपी करने की कोशिश नहीं कर रहीं.
उर्वशी ने लिखा,"तो क्या मैं बिना किसी करिश्मे के ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं? ऐश्वर्या सचमुच एक प्रतिष्ठित हस्ती हैं. लेकिन मैं यहां किसी की नकल करने नहीं आई हूं. मैं तो उसका खाका हूं."
उन्होंने आगे कहा,"मैं खुद को बाकी सभी से अलग करना चाहती हूं. मुझे पता है कि मैं हर किसी की पसंद नहीं हो सकती.मैं आतिशबाजी के साथ शैंपेन की तरह हूं — अगर कोई मुझे मापने की कोशिश करता है, तो यह खतरनाक हो सकता है."
उर्वशी का यह जवाब उन सभी आलोचकों को निशाना बना रहा था जो कान के रेड कारपेट पर उनके स्टाइल को बार-बार ऐश्वर्या से जोड़कर देख रहे थे.
उन्होंने यह भी जोड़ा,"कान फिल्म फेस्टिवल मुझे भीड़ से अलग खड़ा होने का मंच देता है। मैं हमेशा यह प्रयास करती हूं कि अपनी पहचान को न सिर्फ बनाए रखूं, बल्कि उसे और निखारूं."
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी की तुलना ऐश्वर्या से की गई हो. बीते वर्षों में भी उनके रेड कारपेट लुक्स को लेकर इस तरह की टिप्पणियां सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार उर्वशी ने साफ कर दिया कि वह अपनी शर्तों पर अपनी पहचान बना रही हैं, और किसी की परछाई बनकर नहीं जीना चाहतीं.
इस बयान के बाद उनके समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर उनका जमकर साथ दिया और उनकी निर्भीकता और आत्मविश्वास की तारीफ की.