शिव ठाकरे ने की गुपचुप शादी? वायरल हुई फोटो

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-01-2026
Shiv Thackeray secretly married? Photo goes viral
Shiv Thackeray secretly married? Photo goes viral

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी कथित शादी। सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे ने एक ऐसा फोटो शेयर किया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। फोटो में शिव मंडप में दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं और उनके साथ दुल्हन भी मौजूद है, हालांकि उन्होंने दुल्हन का चेहरा नहीं दिखाया है।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिव ठाकरे ने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा है— “फाइनली”। बस फिर क्या था, फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। कई लोग उन्हें शादी की शुभकामनाएं देने लगे और कयास लगाए जाने लगे कि शिव ने गुपचुप शादी कर ली है।
 
हालांकि, शिव के फैंस इस खबर को लेकर दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे असली शादी मान रहे हैं, वहीं कई फैंस का कहना है कि यह फोटो किसी शूट या प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है। फैंस का तर्क है कि अगर सच में शादी हुई होती, तो शिव इसकी साफ घोषणा जरूर करते।
 
फिलहाल शिव ठाकरे की ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह तस्वीर उनकी असली शादी की है या फिर किसी शूट की। अब सभी की नजरें शिव ठाकरे पर टिकी हैं कि वह इस वायरल फोटो पर कब और क्या सफाई देते हैं।