शकीरा के कॉन्सर्ट में बेटों के साथ परफॉर्मेंस से फैंस हुए उत्साहित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-12-2025
Shakira's concert performance with her sons excites fans
Shakira's concert performance with her sons excites fans

 

न्यूयॉर्क।

दुनियाभर में मशहूर कोलंबियाई सिंगर और ‘वाका वाका गर्ल’ शकीरा ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित अपने कॉन्सर्ट में एक खास सरप्राइज देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। शकीरा ने मंच पर अपने दोनों बेटों—12 वर्षीय मिलान और 10 वर्षीय साशा के साथ आकर लाइव परफॉर्मेंस दी, जिसे देख हजारों फैंस खुशियों से झूम उठे।

विदेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शकीरा ने गाने के बीच अपने बेटों को स्टेज पर बुलाया। तीनों ने साथ मिलकर शकीरा का लोकप्रिय गीत गाया और अपनी मधुर आवाज़ से पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। सोशल मीडिया पर भी इस फैमिली-मूमेंट के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं।

शकीरा के बेटे मिलान और साशा अक्सर अपनी मां के साथ सार्वजनिक आयोजनों में नजर आते हैं और अब फैंस उन्हें “शकीरा के छोटे फैशन पार्टनर” भी कहने लगे हैं। दोनों बच्चों की स्टेज पर आत्मविश्वास भरी मौजूदगी ने दर्शाया कि वे अपनी मां के बेहद करीब हैं और संगीत के प्रति उनका झुकाव भी साफ दिखाई देता है।

शकीरा ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की थी। उन्होंने 8 साल की उम्र में पहला गीत लिखा और 13 साल की उम्र में अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया। इसके बाद स्पैनिश और इंग्लिश गानों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
उनका लोकप्रिय गीत ‘वाका वाका’ (FIFA World Cup 2010) ग्लोबल हिट साबित हुआ और इस गाने ने उन्हें शोहरत की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। बाद में उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में भी शामिल किया गया।

उनके अन्य मशहूर गानों में ‘हिप्स डोंट लाइ’, ‘ब्यूटीफुल लायर’ और कई चार्टबस्टर शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें दुनिया की सबसे सफल सिंगर्स में जगह दिलाई।
सामाजिक कार्यों के लिए भी शकीरा को सराहा गया है। वर्ष 2010 में ILO ने उन्हें सोशल जस्टिस अवॉर्ड से सम्मानित किया, जबकि ग्रैमी और MTV म्यूज़िक अवॉर्ड्स समेत कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान उनके नाम दर्ज हैं।