सानिया मिर्जा ने मदीना पहुंचकर किया उमराह, वीडियो भी किया शेयर

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari • 2 Months ago
सानिया मिर्जा ने मदीना पहुंचकर किया उमराह, वीडियो भी किया शेयर
सानिया मिर्जा ने मदीना पहुंचकर किया उमराह, वीडियो भी किया शेयर

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

टेनिस की दुनिया में भारत का नाम विश्व में रोशन करने वाली सानिया मिर्जा ने बीते दिनों संन्यास का ऐलान किया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के बाद उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लिया था. सानिया मिर्जा उमराह करने के लिए मदीना गईं जिसका वीडियो उन्होनें अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है.
 
 
सानिया ने मदीना शहर से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. फोटोज में वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि फोटोज में सानिया के पति शोएब मलिक नजर नहीं आ रहे, जो फैंस के मन में कई प्रकार के सवाल पैदा कर रहे है.
 
कुछ यूजर्स को तस्वीरों में सानिया के पति शोएब मलिक की कमी खल रही है.
 
 
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने 5 मार्च को टेनिस से संन्यास ले लिया था. उन्होंने हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में अपने करियर का अंतिम मैच खेला था. सानिया मिर्जा के फेयरवेल के दौरान कई दिग्गज सितारे मौजूद रहे थे. बता दें, साानिया मिर्जा ने लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में ही अपने करियर की शुरुआत की थी और यहीं से अंतिम मैच खेलकर संन्यास लिया.
 
 
 
सानिया मिर्जा फोटोज में बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने साथ में काला चश्मा भी पहना हुआ. एक फोटो में सानिया सेल्फी लेती दिख रही हैं. उनके साथ परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं. सानिया और शोएब का बेटा इजहान भी फोटोज में नजर आ रहा है.