चाकू से घायल सैफ अली खान को अस्पताल में पहचान बताने के लिए मजबूर होना पड़ा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-10-2025
Saif Ali Khan, who was stabbed, was forced to reveal his identity in the hospital.
Saif Ali Khan, who was stabbed, was forced to reveal his identity in the hospital.

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके घर में हुए चाकू हमले ने जबरदस्त सनसनी मचा दी थी। इस दर्दनाक घटना के बाद सैफ को अस्पताल में इलाज के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें अपनी असली पहचान बताने के लिए भी मजबूर होना पड़ा था।

सैफ ने हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना द्वारा होस्ट किए गए एक चैट शो में इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उनकी हालत गंभीर थी और उन्होंने व्हीलचेयर की बजाय स्ट्रेचर की मांग की थी। लेकिन उस वक्त अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी नींद में था और उनकी मदद नहीं कर रहा था। ऐसी स्थिति में सैफ को अपनी पहचान बताकर यह साबित करना पड़ा कि मामला आपात स्थिति है और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता की जरूरत है।

अभिनेता ने बताया, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो मैंने एक कर्मचारी से पूछा, ‘क्या हमें स्ट्रेचर मिल सकता है?’ उसने जवाब दिया, ‘व्हीलचेयर?’ मैंने फिर कहा, ‘नहीं, मुझे स्ट्रेचर की जरूरत है।’ उसने मना कर दिया। फिर मैंने कहा, ‘अरे!’ क्योंकि वह व्यक्ति जाग नहीं रहा था। तब मैंने कहा, ‘मैं सैफ अली खान हूँ। मुझे मेडिकल इमरजेंसी चाहिए।’ तभी जाकर मुझे सहायता मिली।”

इस पूरे मामले के बीच कुछ लोगों ने सैफ पर यह आरोप भी लगाए कि चाकू से हमला फर्जी था क्योंकि गंभीर चोट लगने के बाद भी वह रीढ़ की सर्जरी के बाद अस्पताल से जल्दी बाहर चले गए थे। हालांकि, सैफ ने इस विवाद पर भी स्पष्टता प्रदान की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने परिवार और फैंस को अनावश्यक चिंता में डालने से बचाने के लिए यह सब कुछ गुप्त रखा था।

सैफ की यह बात साफ करती है कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में पहचान छिपाना या न बताना कितना मुश्किल हो सकता है और साथ ही यह भी कि उन्हें भी इंसान होने के नाते अस्पताल में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।