अर्सला खान/नई दिल्ली
भारतीय सिनेमा के जादूगर कहे जाने वाले निर्देशक एस.एस. राजामौली का जन्मदिन सोशल मीडिया पर किसी उत्सव से कम नहीं रहा, जैसे ही सुबह #HBDSSRajamouli ट्रेंड होने लगा, देश-विदेश से फैंस और सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ देना शुरू कर दिया. ट्विटर (अब X) से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह राजामौली की फिल्मों के दृश्यों, संवादों और गानों की झलकियां शेयर की जा रही हैं.
ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गूंज सोशल मीडिया पर
फैंस ने उन्हें “इंडियन सिनेमा का प्राइड” और “विजुअल मैजिक के बादशाह” कहते हुए ‘बाहुबली’, ‘RRR’, ‘ईगा’, ‘मगधीरा’ और ‘रोजा’ जैसी फिल्मों को याद किया, जिनसे भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई मिली, कई यूज़र्स ने लिखा कि राजामौली सिर्फ एक निर्देशक नहीं, बल्कि वो कहानीकार हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई,
सितारों ने जताया सम्मान और प्यार
‘RRR’ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने भी सोशल मीडिया पर विशेष पोस्ट साझा किए, राम चरण ने लिखा, “राजामौली सर, आपने हमारे करियर को ही नहीं, हमारी सोच को भी बड़ा बनाया।” वहीं, जूनियर एनटीआर ने कहा, “आपकी फिल्मों ने हमें गर्व से भर दिया है, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ,
फिल्म जगत के कई दिग्गजों करण जौहर, अल्लू अर्जुन और प्रभास ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। करण जौहर ने लिखा, “राजामौली सर, आप वह नाम हैं जिन्होंने भारतीय कहानियों को विश्व स्तर पर पहुंचाया.
अगले प्रोजेक्ट को लेकर बढ़ी उत्सुकता
फैंस ने राजामौली के अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी उत्सुकता दिखाई है. बताया जा रहा है कि निर्देशक एक और मेगा-एपिक फिल्म की तैयारी में हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएगी.
राजामौली का जन्मदिन इस बार फिर साबित कर गया कि वह सिर्फ निर्देशक नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े ब्रांड बन चुके हैं.