राम गोपाल वर्मा का दावा: ‘धुरंधर 2’ बनेगी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-01-2026
Ram Gopal Varma claims: 'Dhruva 2' will be the biggest multi-starrer film in Indian cinema.
Ram Gopal Varma claims: 'Dhruva 2' will be the biggest multi-starrer film in Indian cinema.

 

मुंबई

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर 2’ को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर साबित होगी। वर्मा के अनुसार, ‘धुरंधर’ के पहले भाग की जबरदस्त सफलता के बाद उसमें नजर आए सभी किरदार दर्शकों के बीच सुपरस्टार बन चुके हैं, और यही बात सीक्वल को ऐतिहासिक बनाने वाली है।

राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि पहले भाग में किरदार छोटे या बड़े हो सकते थे, लेकिन अब हर एक किरदार दर्शकों के दिलों और दिमाग में गहरी छाप छोड़ चुका है। उन्होंने कहा, “सच्ची स्टारडम वही होती है, जब किरदार की वैल्यू और उसका असर समय के साथ और बड़ा हो जाए। ‘धुरंधर 2’ में यही देखने को मिलेगा, इसलिए यह अब तक की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर होगी।”

गौरतलब है कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने अपने पांचवें हफ्ते में कुल 831.40 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

तरण आदर्श ने इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का सबसे बड़ा पल बताते हुए कहा कि कुछ समय पहले तक ‘पुष्पा 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करना असंभव सा लग रहा था, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नई मिसाल कायम कर दी है। पांचवें मंगलवार यानी 33वें दिन फिल्म ने हिंदी बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया।

आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए, जिनकी दमदार अदाकारी को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा।

यह फिल्म एक दो-भाग वाली फ्रेंचाइज़ी के रूप में बनाई गई है। अब दर्शकों की निगाहें इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ पर टिकी हैं, जिसकी रिलीज़ 19 मार्च 2026 को तय की गई है। पहले भाग की ऐतिहासिक सफलता और सितारों की बढ़ी हुई लोकप्रियता को देखते हुए, फिल्म इंडस्ट्री को ‘धुरंधर 2’ से रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद है।