पीएम मोदी ने ‘लता दीदी’ को 92वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-09-2021
पीएम मोदी ने ‘लता दीदी’ को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं
पीएम मोदी ने ‘लता दीदी’ को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर को उनके 92वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सुरीली आवाज दुनिया भर में गूंज रही है. उनके आशीर्वाद को ‘‘महान शक्ति का स्रोत‘‘ बताते हुए, उन्होंने सदाबहार गायिका के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई. उनकी मधुर आवाज दुनिया भर में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है. व्यक्तिगत रूप से, उनका आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत है. मैं लता दीदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं. स्वस्थ जीवन. ‘‘

दिग्गज संगीत स्टार बॉलीवुड उद्योग में कई कलाकारों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. 1942 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली ‘नाइटिंगेल ऑफ इंडिया‘ को भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

वह ‘आएगा आने वाला‘, ‘ऐ मेरे वतन के लोगन‘ और ‘बाबुल प्यारे‘ जैसे प्रतिष्ठित गीतों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 20 से अधिक भारतीय भाषाओं में 25,000 से अधिक गाने गाए हैं.