आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मुंबई [भारत], (तारीख): मुंबई में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इसी बीच दिग्गज अभिनेत्री रेखा के ‘बांद्रा’ स्थित बंगले (जिसे स्थानीय लोग ‘बसेरा’ कहते हैं) को भी नुकसान हुआ है। भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण बंगले की बाहरी दीवार और गार्डन के हिस्से को क्षति पहुंची है.
स्थानीय बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण पुराने पेड़ों की शाखाएं गिरने और सीलन जैसी समस्याएं आम हैं. रेखा के स्टाफ ने भी पुष्टि की है कि बंगले के कुछ हिस्सों में पानी भर गया था, जिसकी सफाई और मरम्मत का काम जारी है.
हालांकि रेखा और उनका परिवार सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बीएमसी ने इलाके में जल निकासी की व्यवस्था को तेज़ करने और पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश दिए हैं.