दिग्गज रॉक बैंड ‘डेफ लेपर्ड’ मार्च 2026 में भारत में करेगा लाइव परफॉर्मेंस

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-12-2025
Legendary rock band 'Def Leppard' to perform live in India in March 2026
Legendary rock band 'Def Leppard' to perform live in India in March 2026

 

नई दिल्ली।

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित रॉक बैंड्स में से एक डेफ लेपर्ड मार्च 2026 में भारत में लाइव परफॉर्म करने आ रहा है। बैंड अपने बहुप्रतीक्षित इंडिया टूर के तहत देश के तीन प्रमुख शहरों में प्रस्तुति देगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, डेफ लेपर्ड के सदस्य मार्च 2026 में भारत पहुंचेंगे और

  • 25 मार्च को शिलॉन्ग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राउंड्स),

  • 27 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन,

  • 29 मार्च को बेंगलुरु के NICE ग्राउंड्स
    में लाइव परफॉर्म करेंगे।

बैंड के मुख्य गायक जो एलिएट ने कहा,“हम 2026 में भारत दौरे की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। भारत में अपने फैंस के लिए परफॉर्म करना हमारे लिए खास अनुभव होता है। आपसे मिलने का इंतजार है!”
गिटारिस्ट फिल कॉलन ने भी अपनी खुशी जताते हुए कहा कि भारत में प्रदर्शन करना उनके लिए लंबे समय से प्रतीक्षित सपना रहा है।

बुकमाईशो लाइव के चीफ बिज़नेस ऑफिसर नमन पुगालिया ने कहा कि डेफ लेपर्ड का यह टूर भारत की रॉक संस्कृति के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।
उन्होंने कहा,“डेफ लेपर्ड ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों के संगीत-यात्रा को आकार दिया है। उनका पहला फुल-स्केल हेडलाइनर इंडिया टूर संगीत इतिहास और लाइव अनुभवों की शक्ति का उत्सव है। भारत लाइव एंटरटेनमेंट के नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जहाँ वैश्विक लीजेंड फिर से हमारे मंचों पर लौट रहे हैं।”

पिछले चार दशकों से डेफ लेपर्ड ग्लोबल रॉक म्यूज़िक के अग्रणी रहे हैं। उनकी अनोखी हार्मोनी, दमदार गिटार रिफ़्स और स्टेडियम-स्तर की ऊर्जा ने उन्हें रॉक इतिहास का अमर हिस्सा बना दिया है। इसी योगदान के लिए उन्हें रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है।