नई दिल्ली
बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का रिश्ता रहा है। करियर की शुरुआत में ही दोनों का प्यार सुर्खियों में था। हालांकि यह रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंचा, लेकिन आज रणबीर आलिया भट्ट से शादी कर चुके हैं और एक जिम्मेदार पिता के रूप में अपनी नई जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।
उधर कैटरीना कैफ भी अभिनेता विक्की कौशल की पत्नी हैं, लेकिन उनके और रणबीर के पुराने रिश्ते की चर्चाएं आज भी फिल्म नगरी में गूंजती रहती हैं। हाल ही में पत्रकार पूजा सामंत ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में इस ब्रेकअप के दौरान कैटरीना की हालत का खुलासा किया।
ज़हरा जानी के चैनल पर बातचीत में पूजा सामंत ने बताया कि ब्रेकअप के बाद कैटरीना किस कदर टूट गई थीं। उन्होंने कहा, “हम यशराज स्टूडियो में कैटरीना का इंटरव्यू लेने पहुंचे थे। वह लगातार रो रही थीं। उनका दिल पूरी तरह टूट चुका था। वह बार-बार कह रही थीं—‘गलती मेरी है… अब अगर मैंने अपनी नौकरी खो दी तो उसकी जिम्मेदार भी मैं ही रहूंगी।’”
पूजा के मुताबिक, उस वक्त कैटरीना को अपने करियर के खत्म होने का डर सताने लगा था। उन्हें लगा था कि रणबीर के साथ रिश्ता आगे बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ब्रेकअप ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया। एक्टिंग करियर डूब जाने की आशंका उन्हें अंदर तक हिला रही थी।
कैटरीना ने दिसंबर 2021 में विक्की कौशल संग शादी कर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। हाल ही में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत भी किया है। रणबीर और आलिया के घर भी नन्हा मेहमान आया है। समय ने सभी के ज़ख्म भर दिए हैं, मगर कैटरीना–रणबीर की प्रेम कहानी अब भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में गिनी जाती है।
हाल ही में आमिर खान की बेटी की शादी में दोनों की मैचिंग ड्रेस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ आज भी लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बनी हुई है।