जश्न-ए-रेख़्ताः पारा गिरने के साथ तीन दिनी ‘उर्दू महोत्सव’ खत्म, ऋचा शर्मा के अलविदाई गाने पर झूमी दिल्ली

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
ऋचा शर्मा के अलविदाई गाने पर झूमी दिल्ली
ऋचा शर्मा के अलविदाई गाने पर झूमी दिल्ली

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘उर्दू की ईद’ कहे जाने वाला जश्न-ए-रेख़्ता समाप्त हो गया. इसका अंतिम सत्र सूफी और बॉलीवुड गायक ऋचा शर्मा के गायन के साथ रात करीब दस बजे समाप्त हो गया. रेख़्ता के अंतिम सत्र के समाप्त होने के साथ अचानक पारा 17 डिग्री तक गिर गया और श्रोता सर्दी से ठिठुरन महसूस करने लगे.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167017036209_Jashn-e-Rekhta_Three-day_'Urdu_Festival'_ends_with_mercury_falling,_Delhi_dances_on_Richa_Sharma's_farewell_song_2.jpg

एक अनुमान के अनुसार, इन तीन दिनों में तकरीबन दो लाख लोग जश्न-ए-रेख़्ता में शामिल हुए. बकौल जश्न-ए-रेख़्ता के आयोजक संजीव सराफ, तीन दिवसीय महोत्सव में 200 से ज्यादा फनकार शामिल हुए और उर्दू साहित्य, संस्कृति से जुड़े 60 सत्र आयोजित किए गए.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167017038409_Jashn-e-Rekhta_Three-day_'Urdu_Festival'_ends_with_mercury_falling,_Delhi_dances_on_Richa_Sharma's_farewell_song_3.jpg

ऋचा शर्मा के गायन से पहले अपने समापन भाषण में सराफ ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने और श्रोताओं और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने उर्दू के दीवानों को ‘खुदा हाफिज’ कह मीर तकी मीर का शेर पढ़ा. इस बार का जश्न-ए- रेख़्ता मीर की 300वीं जयंती को समर्पित था.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167017040609_Jashn-e-Rekhta_Three-day_'Urdu_Festival'_ends_with_mercury_falling,_Delhi_dances_on_Richa_Sharma's_farewell_song_4.jpg

समापन सत्र पर परफार्मेंस देने वाली ऋचा शर्मा ने मंच पर आते ही दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ऋचा ने अपने चर्चित गाने, माही वे से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद श्रोताओं की फरमाइश पर फिल्म मुसाफिर का चर्चित गाना गया...जिंदगी में कोई आए न रब्बा, आए तो फिर जाए न रब्बा.

इस गाने ने श्रोताओं को गाने पर झूमने को मजबूर कर दिया.

जैसे-जैसे गाने का सफर आगे बढ़ता गया, सर्दी भी रंग दिखाती गई. जश्न-ए-रेख़्ता के आखिरी दिन भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.