होशियारी नहीं दिखाते तो हुसैन बोहरा के हाथ से निकल जाते केबीसी के 50 लाख

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 11-11-2021
केबीसी में हुसैन बोहरा
केबीसी में हुसैन बोहरा

 

शाहताज बेगम खान / पुणे

कभी-कभी जीवन में वापस लौटना भी एक सफलता होती है. बुद्धि और ज्ञान के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति समय पर सही निर्णय ले. यदि वह समय पर सही निर्णय नहीं लेता है, तो उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. महाराष्ट्र के पुणे के हुसैन बोहरा ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ यानि केबीसी के 13वें सीजन में 14 सवालों के सही जवाब देकर 50 लाख रुपये जीतने में कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने एक करोड़ के सवाल के लिए कोई रिस्क नहीं लिया और समझदारी दिखाते हुए खेल छोड़ने का फैसला किया. हुसैन को अपने फैसले पर पछतावा नहीं हुआ.

यदि वे कोई जोखिम उठाते, तो 50 लाख रुपए को तीन लाख 20हजार बनने में एक लम्हा नहीं लगता, क्योंकि वे जो उत्तर सोच रहे थे, वह गलत था. चूंकि पंद्रहवें प्रश्न ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया था और जब तक वे इस बिंदु पर पहुंचे, तब तक उनकी चारों लाइफ लाइन समाप्त हो चुकी थीं, वे कोई मदद नहीं ले सकते थे.

सवाल था, ‘आठ हजारी चोटियों में से किस चोटी की ऊंचाई सबसे कम है. लेकिन इस पर सफलतापूर्वक आखिरी बार चढ़ाई की गई थी?’

हर सेकेंड की कीमत  

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन के सबसे तेज ‘फिंगर ट्रिपल टेस्ट’ में हुसैन वोहरा ने कम से कम समय में सही जवाब दिया. उन्होंने न सिर्फ तीनों सवालों के सही जवाब दिए, बल्कि बहुत ही कम समय में दो सवालों के जवाब भी दिए. 5.49सेकेंड के समय के साथ वह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रहे.

जहां उन्हें अपनी बुद्धि का परीक्षण करना था. हुसैन ने मार्केटिंग में बीबीए किया है और अपने पिता के साथ एक व्यवसाय चलाते हैं. आवाज-द वॉयस से बात करते हुए उनका कहना है कि वह अच्छी जनरल नोलेज के कारण, 50 लाख  तक पहुंच सके और जहां भी वे फंसे, वहां उनकी मदद करने के लिए जीवन रेखाएं थीं.

हुसैन का कहना है कि पिछले 15 सालों से अखबार पढ़ने की उनकी आदत ने उन्हें केबीसी के सवालों के जवाब देने में मदद की है. हालांकि उनका लक्ष्य 320,000 या 640,000 था, लेकिन पूरे 50 लाख जीते. 

exper


कौन बनेगा करोड़पति

कार्यक्रम ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. इस कार्यक्रम ने 2000 से अब तक सैकड़ों लोगों के जीवन को बदल दिया है. सूची में एक नाम हुसैन वोहरा का भी शामिल किया गया है. केबीसी का 13वां सीजन सोनी टीवी पर 23 अगस्त, 2021 से प्रसारित किया जा रहा है.

उसी सीजन के 36 वें और 37वें  एपिसोड में हुसैन ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया. 12 अक्टूबर का एपिसोड दुर्गा पूजा का विशेष कार्यक्रम था. हुसैन ने बहुत ही समझदारी से खेल खेला और धीरे-धीरे एक-एक कर सीमा पार की. जहां कहीं भी परेशानी हुई, वहां तुरंत लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया.

लाइफ लाइन

हुसैन के खाते में 25 लाख जीतने तक सिर्फ एक ही लाइफलाइन बची थी. जो एक और सवाल का जवाब देने में मदद कर सकती थी. 14 वां सवाल था, ‘दुनिया में सबसे बड़ा और सबसे भारी दिमाग किस जानवर का है?’

एक्सपर्ट अनुजा चौहान ने उनकी मदद की और हुसैन आधा करोड़ तक पहुंचने में कामयाब रहे. स्पर्म वेल के जवाब के बाद अगले सवाल ने उन्हें फिर से मुश्किल में डाल दिया, लेकिन अब उन्हें अपनी मदद खुद करनी थी.

अगले सवाल ने खत्म किया केबीसी का सफर. हुसैन का कहना है कि यह पैसा उनकी कई जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद करेगा. हुसैन बीसी कार्यक्रम में अपने प्रदर्शन से खुश और संतुष्ट हैं.