कश्मीरी टीवी शो 'पशमीना - धागे मोहब्बत के' में मां बनेंगी गौरी तेजवानी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-09-2023
Gauri Tejwani will play mother in Kashmiri TV show 'Pashmina - Dhaage Mohabbat Ke'
Gauri Tejwani will play mother in Kashmiri TV show 'Pashmina - Dhaage Mohabbat Ke'

 

मुंबई. टेलीविजन शो 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' में अभिनेत्री गौरी तेजवानी, शो के मुख्य किरदार पश्मीना की मां की भूमिका में नजर आएंगी. यह शो कश्मीर की सुंदर घाटी की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के साथ प्रेम की एक खूबसूरत गाथा पेश करता है. 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' में पश्मीना और राघव की भूमिकाएं निभाते हुए, ईशा शर्मा और निशांत मलकानी उन पात्रों में जान डाल देते हैं. 

शो में गौरी पश्मीना की मां प्रीति सूरी की अहम भूमिका है. प्रीति एक मजबूत, स्वतंत्र महिला हैं और जीवन भर अपनी बेटी के समर्थन का स्तंभ रही हैं. आत्मनिर्भरता में उनके विश्वास ने पश्मीना को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने के लिए सशक्त बनाया है.

शो के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय अनुभव है, क्योंकि यह कश्मीर की मनमोहक पृष्ठभूमि पर रोमांस के कालातीत तत्वों को एक साथ बुनता है. शो की स्क्रिप्ट वास्तव में असाधारण है. कश्मीर की सुंदरता बचपन की कई यादें ताजा कर देती है.''

उन्‍होंने कहा, “प्रेम में विश्वास करने वाली प्रीति जैसे चरित्र को पर्दे पर जीवंत करने का यह एक अनूठा अवसर है. मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी उतना ही आनंद लेंगे जितना मैंने लिया है.'' प्रीति एक महत्वपूर्ण किरदार होगी, क्योंकि उसके निर्णय और कार्य इन दो प्रेमियों के भाग्य में एक निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जो उनके रिश्ते को आकार देते हैं. 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' का प्रीमियर अक्टूबर में सोनी सब पर होगा.