सब जा रहे हैं: अमिताभ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-11-2025
Everyone is leaving: Amitabh
Everyone is leaving: Amitabh

 

नई दिल्ली

महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार (15 नवंबर) को दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। कामिनी कौशल का बच्चन परिवार के साथ वर्षों पुराना आत्मीय और पारिवारिक संबंध रहा है। उनके निधन ने न सिर्फ फिल्म उद्योग, बल्कि उनके चाहने वालों को भी अंदर तक झकझोर दिया है।

कामिनी कौशल को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा— “एक-एक करके, सब जा रहे हैं।” हाल ही में धर्मेंद्र का बीमार अवस्था वाला वीडियो वायरल होने को लेकर चिंता व्यक्त करने के बाद, अब कामिनी कौशल के जाने ने उनके प्रशंसकों को और भावुक कर दिया है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में कामिनी जी के जीवन से जुड़ी एक संवेदनशील याद साझा की। उन्होंने बताया कि “कामिनी जी की बहन मेरी माँ की बेहद करीबी मित्र थीं। दोनों साथ पढ़ती थीं और समान विचारधारा के समूह का हिस्सा थीं।”

लेकिन किस्मत ने दुखद मोड़ लिया—कामिनी कौशल की बहन की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई, और उस दौर के सामाजिक नियमों के अनुसार कामिनी को अपनी दिवंगत बहन के पति से विवाह करना पड़ा।

अमिताभ बच्चन ने कामिनी कौशल की प्रतिभा को याद करते हुए लिखा— “कामिनी जी एक विलक्षण कलाकार थीं। उनका जाना एक युग का अंत है।”

नई पीढ़ी के कलाकार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी सहित कई सितारों ने भी कामिनी कौशल के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।