Birthday special: Film director Meghna Gulzar and cricketer Avesh Khan's birthday today
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बॉलीवुड की सबसे प्रतिभावान महिला निर्देशकों में मेघना गुलजार नाम जरूर शुमार किया जाता है. वहीँ आवेश खान एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेदबाजी करते हैं. ये दोनों शख्सियत 13 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं.
मेघना गुलजार
बॉलीवुड की सबसे प्रतिभावान महिला निर्देशकों में मेघना गुलजार नाम जरूर शुमार किया जाता है. मेघना मशहूर गीतकार-निर्देशक गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी हैं. वह हर साल 13 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं. आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें.
मेघना का जन्म साल 1973 मे मुंबई में हुआ था. उनके जन्म के कुछ ही समय बाद गुलजार और राखी अलग हो गए. हालांकि मेघना ने अपने पिता का साथ कभी भी नहीं छोड़ा. मुंबई से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की कोशिशों में जुट गईं.
हालांकि अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्मों से नहीं बल्कि एक अंग्रेजी अखबार में फ्रीलांसर के तौर पर की थी. यहां पर कुछ वक्त तक काम करने के बाद उनकी दिलचस्पी बॉलीवुड की तरफ ज्यादा बढ़ने लगी और उन्होंने इसी इंडस्ट्री में काम करने का मन बना लिया. शुरुआती दिनों में उन्होंने मशहूर डायरेक्टर सईद मिर्जा के सहायक के तौर पर काम किया.
इसके बाद वह फिल्मों से जुड़ी बारिकियों को सीखने के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. वहां उन्होंने फिल्म मेकिंग का शॉर्ट कोर्स किया. इसके बाद वह भारत लौट आईं और अपने पिता गुलजार की फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम करने लगीं.
उन्होंने 'माचिस' और 'हूतूतू' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इसके बाद साल 2002 में उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'फिलहाल' बनाई. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल रहा और इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया.
पहली फिल्म को मिली असफलता के बाद मेघना ने लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. 12 साल बाद उन्होंने फिल्म 'तलवार' से दमदार वापसी की. इरफान खान स्टारर यह फिल्म क्रिटिक्स के साथ दर्शकों को भी बहुत पसंद आई.
इस फिल्म के बाद उन्होंने आलिया के साथ 'राजी' बनाई जो सुपरहिट साबित हुई. साल 2020 में मेघना ने दीपिका पादुकोण के साथ छपाक बनाई, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन समीक्षकों ने इसकी जमकर प्रशंसा की.
आवेश खान
आवेश खान एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेदबाजी करते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. आवेश अपनी गति के लिए जाने जाते हैं, जो लगातार लगभग 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.
आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक मध्मवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. आवेश के पिता का नाम आशिक खान है, जो एक पान की दुकान चलाया करते थे. बाद में वे एक निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर बन गए. उनकी मां शबिवा खान एक गृहणी हैं. आवेश के भाई का नाम असद खान है, जो डिजिटल मार्केटिंग का काम करते हैं. आवेश खान की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है.
आवेश खान ने अपनी शुरुआती शिक्षा इंदौर से ही प्राप्त की है. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई एडवांस्ड एकेडमी, इंदौर से पूरी की. इसके बाद उन्होंने रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने इंदौर में ही प्रोफेशनल क्रिकेट सीखा.
आवेश खान की लगातार मेहनत के बाद उन्हें जल्द ही मध्य प्रदेश की रणजी टीम में खेलने का मौका मिल गया. 7 दिसंबर 2014 को आवेश खान ने दिल्ली में रेलवे टीम के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला था.
जहां उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट झटके. उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए. आवेश 2014 में यूएई में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उस टूर्नामेंट में वह कुछ ही मैच खेल सके और उन्हें एक विकेट मिला.
अवेश ने अगले अंडर-19 विश्व कप में जोरदार वापसी की और भारतीय तेज आक्रमण की अगुवाई की. 2016 अंडर-19 विश्व कप आवेश 15.08 की औसत से 12 विकेट लेकर भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
आवेश ने 5 फरवरी 2018 को 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. उस मैच में वह दो विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते गए. 2018-2019 के रणजी सीजन में, वह सात मैचों में कुल 35 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अक्टूबर 2019 में, उन्हें 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत सी टीम में नामित किया गया था.
आवेश खान का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
वनडे डेब्यू- 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, क्वींस पार्क ओवल में
टी20I डेब्यू- 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, ईडन गार्डन्स में
टेस्ट डेब्यू- अभी नहीं