अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर आई नन्ही परी, खुशखबरी इस तरह दी गई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-03-2025
Athiya Shetty and KL Rahul are blessed with a little angel, this is how the good news was given
Athiya Shetty and KL Rahul are blessed with a little angel, this is how the good news was given

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों की एक नई सौगात आई है. दोनों सितारे अब माता-पिता बन गए हैं और उनके घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है. जैसे ही यह खबर आई, परिवार और फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.

परिवार ने दी खुशखबरी

सूत्रों के अनुसार, अथिया शेट्टी ने 23 मार्च 2025 को मुंबई के एक निजी अस्पताल में एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया. इस खुशखबरी को खुद सुनील शेट्टी ने साझा किया, जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके घर लक्ष्मी आई है और पूरा परिवार बेहद खुश है.

KL Rahul and Athiya Shetty

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई

अथिया और केएल राहुल के इस नए अध्याय के बारे में सुनकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, हार्दिक पांड्या, आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी जैसी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और कपल को माता-पिता बनने की शुभकामनाएं दीं.

अथिया और केएल राहुल की लव स्टोरी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 23 जनवरी 2023 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी. उनकी शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई थी, जो एक बेहद प्राइवेट और खूबसूरत समारोह था.

नन्ही परी के स्वागत की तैयारी

परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, सुनील शेट्टी अपनी नातिन के आगमन से बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने घर को सजाने की खास तैयारियां की हैं. साथ ही, कपल ने अपनी बेटी के लिए एक विशेष बेबी रूम भी तैयार किया है, जिसमें हर सुविधा उपलब्ध है.

 KL Rahul and Athiya Shetty

केएल राहुल की पितृत्व यात्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए यह पल बहुत खास है. वह अक्सर अपनी पत्नी अथिया के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहे हैं और अब वह एक पिता के रूप में अपनी नई जिम्मेदारियां निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

उनके करीबी दोस्तों का कहना है कि राहुल अपनी बेटी के जन्म से बहुत खुश हैं और उन्होंने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लेने का निर्णय लिया है, ताकि वह इस खास समय को अपने परिवार के साथ बिता सकें.

फैंस कर रहे हैं नाम को लेकर कयास

जैसे ही अथिया और केएल राहुल की बेटी के जन्म की खबर आई, फैंस अब उनके नाम को लेकर भी अनुमान लगाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कपल से बेटी का नाम जल्द से जल्द रिवील करने की अपील कर रहे हैं.