राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020ः जामिया मिलिया में शिक्षा सुधारों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 02-09-2021
जामिया मिलिया में राष्ट्रीय वेबिनार
जामिया मिलिया में राष्ट्रीय वेबिनार

 

नई दिल्ली. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. विजय कुमार शुक्ला और जामिया मिलिया इस्लामिया की शेख-उल-जामिया प्रो नजमा अख्तर ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन किया.

विशिष्ट अतिथि प्रो. विजय कुमार शुक्ला ने अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के क्रांतिकारी सुधारों की गर्मजोशी से प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा प्रणाली में सुधार और सुधार के लिए पूरे समाज को शामिल किया जाएगा, जो वर्तमान समाज में जीवन और आजीविका से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा.

प्रो नजमा अख्तर ने अपने भाषण में केंद्र और राज्य सरकारों की शिक्षा नीतियों से काफी अलग पहल की सराहना की.

सरकार शुरू से ही इस नीति को लागू करने के लिए तरह-तरह के कदम उठाने को लेकर गंभीर रही है.

दिन के दूसरे भाग में पैनल चर्चा के दौरान देश के अन्य विश्वविद्यालयों के चार कुलपतियों ने अपने विचार व्यक्त किए.

पैनल डिस्कशन में प्रमुख प्रतिभागियों में प्रो. राम शंकर कोरेल, पूर्व वीसी बाबा साहिब, अंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंसेज, मध्य प्रदेश, प्रो. आरपी तिवारी, वीसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा, प्रो. तनकिशोर कुमार, वीसी हरियाणा सेंट्रल विश्वविद्यालय शामिल थे. प्रो. संजीव कुमार शर्मा, वीसी, महात्मा गांधी संदल विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने अनुभव प्रस्तुत किए.