यूपी के मदरसों में आज से पढ़ाई शुरू

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-09-2021
यूपी के मदरसों में आज से पढ़ाई शुरू
यूपी के मदरसों में आज से पढ़ाई शुरू

 

अब्दुल हई खान/ नई दिल्ली
 
यूपी सरकार ने आज से राज्य के मदरसों में शिक्षा शुरू करने की अनुमति दे दी है.कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए आज से पढ़ाई-लिखाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. अब बच्चे फिजिकल ग्रेड में मदरसों में जा सकेंगे.
 
राज्य अल्पसंख्यक बोर्ड के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों के तहत ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने की अनुमति दी है.
नंद गोपाल नंदी ने बताया कि 23 अगस्त को प्राथमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए शारीरिक शिक्षा का कार्य किया जाता है.
 
कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए एक सितंबर से शैक्षणिक कार्य शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है.