बिहार बोर्डः मुस्लिम छात्रों का कमाल, टॉप में 5 ने लहराया परचम

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-03-2021
बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड

 

सेराज अनवर / पटना
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’के स्लोगन को बिहार बोर्ड के इंटर परिणाम ने पूरी तरह चरितार्थ कर दिखाया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के  नतीजे में बेटियों का डंका बज रहा है. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी. विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की टॉपर इस बार बेटियां बनी हैं.
 
आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं. बिहार बोर्ड ने तीनों विषयों में सर्वाधिक नंबर लाने वाले 5-5 परीक्षार्थियों को टॉपर के रूप में घोषित किया. मुस्लिम बहुल सिमांचल के किशनगंज जिले ने 3 टॉपर दिए हैं.बिहार बोर्ड में इस दफा मुस्लिम लड़के और लड़कियों ने कमाल कर दिखाया.
 
कॉमर्स में टॉप 5 में 3 अल्पसंख्यक छात्रों एवं छात्रा ने सफलता का परचम लहराते हुए समुदाय को गौरवान्वित होने का मौका दिया. इस सफलता पर किशनगंज झूम रहा है.मोहम्मद चांद,मोहम्मद एहतेशाम,शाहिना बानो पर मुस्लिम समाज फख्र कर रहा है. कॉमर्स टॉपरों में इनका नाम शामिल है. साइंस में मोहम्मद साकिब ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.
 
कॉमर्स में टॉप 5 में सुगंधा कुमारी के साथ मोहम्मद चांद, प्रिति सिंह, मोहम्मद एहतेशाम, शाहिना बानो का नाम भी शामिल है.जबकि साइंस में टॉप 5 में जगह बनानेवालों में सोनाली कुमारी, अमन राज, नवीन कुमार के साथ मोहम्मद सााबिक का नाम शामिल है.मोहम्मद चांद इंटर हाई स्कूल,किशनगंज के छात्र हैं.
 
मोहम्मद एहतेशाम भी इसी स्कूल के छात्र हैं. 470 अंकों के साथ मोहम्मद चांद दूसरे टॉपर बने हैं. 468 अंकों के साथ मोहम्मद एहतेशाम ने बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया. किशनगंज बिहार का पिछड़ा इलाका माना जाता है. 
 
मोहम्मद चांद और मोहम्मद एहतेशाम की सफलता से इस सुदूर और पसमांदा इलाका का मान बढ़ा है. किशनगंज में  उत्सव का माहौल है.किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद ने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. 
 
शाहिना बानो औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा हैं, जबकि मोहम्मद साबिक जिला स्कूल मोतिहारी के छात्र हैं .शाहिना ने 467 अंकों के साथ कॉमर्स में चैथी टॉपर रही हैं. मोहम्मद साकिब 469  अंकों के साथ विज्ञान के तीसरे टॉपर बने.
 
इंटर रिजल्ट 2021 में प्रथम श्रेणी में 3,61,597 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5,42,993 विद्यार्थी जबकि तृतीय श्रेणी में 1,41, 352 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस साल कुल 78.04 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. गौरतलब है कि इस बार कुल 13,40, 267 विद्यार्थी इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे. 

कला में 77.99:, कॉमर्स में 91.48ः और साइंस में 76.28ः छात्र-छात्राओं ने पास किया.बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जो पिछले 3 साल से देश में सबसे पहले रिजल्ट दे रहा है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने इंटर का रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि टॉपरों ने न सिर्फ अपने गांव,समाज का बल्कि बिहार का नाम रौशन किया है.इस मौके पर बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर भी मौजूद थे.