खास खबर : हज 2022 के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में कर सकेंगे आवेदन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-10-2021
हज 2022 के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में कर सकेंगे आवेदन
हज 2022 के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में कर सकेंगे आवेदन

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

हज यात्रा पर जाने वालों के लिए शुक्रवार को चयन प्रक्रिया जारी कर दी गई. यह प्रक्रिया कोविड मानदंडों के अनुकूल तैयार की गई है, जिसमें सभी तरह के टीके के अलावा हज यात्रा पर जाने वालों को कोविड के दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा. यात्रा प्रक्रिया भारत और सऊदी अरब की सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के

आधार पर तैयार की गई है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे.दिल्ली में हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि हज 2022की आधिकारिक घोषणा नवंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी. इसके साथ ही हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि सभी हज यात्रियों को डिजिटल हेल्थ कार्ड-‘ई-मसिहा’ और ई-लगेज प्रीटैगिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा मक्का और मदीना में रहने तथा यातायात की सुविधाएं भी उपलब्ध की जाएंगी.

सऊदी अरब और भारत सरकार के स्वास्थ्य और कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हज 2022की तैयारियां शुरू की गई है. भारत में हज प्रक्रिया 100प्रतिशत डिजिटल होगी.नकवी ने बताया कि इंडोनेशिया के बाद भारत दूसरा मुल्क है, जहां से सर्वाधिक लोग सऊदी अरब हज यात्रा पर जाते हैं.

नकवी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब में हज यात्रियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य व स्वच्छता के विशेष प्रबंध किए जाएंगे.इस दौरान महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे . उनका सख्ती से पालन भी किया जाएगा.

नकवी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की खातिर कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर हज प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया किअल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत की हज समिति, सऊदी अरब में भारतीय दूतावास और जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूत और अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श के बाद हज 2022प्रक्रिया को चाक-चौबंद बनाया जाएगा.

हज पर जाने वालों को सऊदी अरब सरकार की विशेष मानदंडों, नियमों, पात्रता मानदंड, आयु प्रतिबंध, स्वास्थ्य और फिटनेस आवश्यकताओं को मानने होंगे .नकवी ने कहा कि हज 2022के लिए पूरी यात्रा प्रक्रिया की योजना महामारी और इसके प्रभाव को देखते हुए महत्वपूर्ण बदलावों के साथ बनाई जा रही है.

इनमें आवास, तीर्थयात्रियों के ठहरने की अवधि, भारत और सऊदी अरब दोनों में परिवहन, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.नकवी ने कहा कि 3,000 से अधिक महिलाओं ने बिना पुरुष साथी के लिए आवेदन किया है.

नकवी ने कहा कि बिना ‘मेहरम’ श्रेणी की सभी महिलाओं को लॉटरी सिस्टम से छूट दी जाएगी. हज समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की सचिव रेणुका कुमार, सऊदी अरब में भारतीय राजदूत औसाफ सईद, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव निगार फातिमा, विदेश मामलों के संयुक्त सचिव यखाड़ी विपुल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव एसके शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

 इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के उप महानिदेशक पीके सेन, हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मोहम्मद याकूब शेख, जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूत शाहिद आलम और एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक मेलविन डिसिल्वा आदि भी मौजूद रहे.’

हज समीक्षा बैठक में 2022 के लिए अपेक्षित हज कोटा, हज एयर चार्टर, कोरोना प्रोटोकॉल, टीकाकरण, चिकित्सा सुविधा, स्वास्थ्य कार्ड, सऊदी अरब में परिवहन, अधिकारियों की हज प्रतिनियुक्ति, खादिम उल हुज्जाज, हज प्रशिक्षण, एम्बार्केशन पॉइंट और अन्य विषयों पर चर्चा की गई.