आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले.
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मंगलवार को एक दिवसीय वार्ता होगी.
इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक बाजारों में तेजी से भी धारणा मजबूत हुई.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी लाभ में थीं.
हालांकि, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में था.
अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.