भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 162 प्रतिशत का इजाफा: गडकरी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 162 प्रतिशत का इजाफा: गडकरी
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 162 प्रतिशत का इजाफा: गडकरी

 

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी )की बिक्री में 162 प्रतिशत की तेजी देखी गयी है.

 

केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सदन को बताया कि वार्षिक आधार पर ईवी की बिक्री में तेजी आयी है.

 

उन्होंने बताया कि श्रेणी आधार पर दोपहिया ईवी की बिक्री में 423 प्रतिशत, तिपहिया ईवी में 75 प्रतिशत और चारपहिया ईवी में 238 प्रतिशत की तेजी आयी है. बसों की बिक्री में 1,250 प्रतिशत की तेजी आयी है.

 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस साल 13 मार्च तक देश में 10,95,746 ईवी पंजीकृत हैं और 1,742 चार्जिंग स्टेशन संचालित हैं.

 

गडकरी ने बताया कि करीब 85 प्रतिशत लिथियम आयन बैटरी देश में बनायी जा रही है. इसके लिए मानक तय किये गये हैं और अगर कोई निर्माता तय मानक के अनुसार, निर्माण नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

 

उन्होंने बताया कि ईवी की चार्जिंग के लिये सरकार स्वच्छ ऊर्जा इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है. सरकार की नीति सभी नये शोधों को महत्व देने की है ताकि ग्राहकों के लिये अधिक किफायती नये स्टार्टअप को अवसर मिल सके.

 

गडकरी ने बताया कि एनएचएआई प्रत्येक 40 किलोमीटर पर चार्जिग स्टेशन विकसित कर रही है और इसके लिये पवन और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है.