विधायक आफताब अहमद ने नूंह सिविल अस्पताल को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 13-05-2021
विधायक आफताब अहमद ने नूंह सिविल अस्पताल को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
विधायक आफताब अहमद ने नूंह सिविल अस्पताल को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

 

आवाज द वाॅयस / नूंह हरियाणा
 
नूंह से विधायक एवं हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चैधरी आफताब अहमद ने मेवात में कोरोना के इलाज को प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है. उन्होंने अपनी तरफ से नूंह के सिविल अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेंट किए. इस मौके पर नूंह के एसएमओ डा संदीप राजपूत मौजूद रहे.
 
 
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात को मेडिकल संसाधनों की बहुत जरूरत है. सबसे अधिक मांग ऑक्सीजन की है. इसकी कमी प्रदेश में भी दिख रही है, इसीलिए उन्होंने ऑक्सीजन बनाने वाले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स नूंह सामान्य अस्पताल को दान दिए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब काफी हद तक मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगी. 
 
मशीनों की खासियत है कि ये खुद ही ऑक्सीजन बनाती हैं.इनकी क्षमता 5 लीटर प्रति मिनट है. इससे बार बार ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
 
इस दौरान नूंह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष लाला सुक्खन व पार्षद मदन तंवर ने विधायक चैधरी आफताब अहमद के प्रयासों की तारीफ की. नूंह शहर के मुफ्ती मोहम्मद जाहिद ने कहा कि रोजों में मरीजों के लिए जरूरी इलाज की चीजें देकर आफताब अहमद ने इंसानियत का बड़ा सबूत दिया है. इस दौरान डा साबिर, डा अजीम, राजू पार्षद, अख्तर चंदेनी, आसिफ चंदेनी, मुमताज अहमद, हाजी बशीर, फारुख कुरेशी, रजा वकील, अल्ताफ डीके आदि मौजूद थे.