नई दिल्ली
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव को परिसर में हुई हिंसक घटनाओं के चलते शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
पिछले दो दिनों में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि को कई बार बढ़ाया गया, जिसके चलते निर्वाचन समिति (ईसी) के कार्यालय में तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं सामने आईं। इन हालातों को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.
निर्वाचन समिति ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "ईसी के सदस्यों और कार्यालय पर हुई हिंसा व तोड़फोड़ की घटनाओं ने चुनाव प्रक्रिया को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संगठन मिलकर समिति के सदस्यों की सुरक्षा की गारंटी नहीं देते, तब तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने सहित पूरी चुनाव प्रक्रिया को स्थगित किया जाता है."
निर्वाचन समिति ने परिसर में व्याप्त तनावपूर्ण और असुरक्षित माहौल को चुनाव स्थगन का मुख्य कारण बताया है.