यूपीएससी रिजल्ट में महिला सशक्तिकरण : श्रुति शर्मा ने किया टाॅप, पहले तीन स्थान पर महिला कैंडिडेट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-05-2022
यूपीएससी रिजल्ट में महिला सशक्तिकरण की झलक : श्रुति शर्मा ने किया टाॅप, पहले तीन स्थान पर महिला कैंडिडेट
यूपीएससी रिजल्ट में महिला सशक्तिकरण की झलक : श्रुति शर्मा ने किया टाॅप, पहले तीन स्थान पर महिला कैंडिडेट

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम अंतिम परिणामजारी कर दिया. इसमें महिला सशक्तिकरण की झलक दिख रही है. पहले तीन स्थान पर महिला उम्मीदवार हैं. यूपीएससी 2021में श्रुति अव्वल आई हैं.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं.जारी परिणामों के अनुसार, श्रुति शर्मा ने पूरे देश में परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. खास बात यह है कि टॉप थ्री में तीन लड़कियां हैं.

दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामनी सिंगला हैं.

बता दें कि श्रुति ने सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इस बीच उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया ने आवासीय कोचिंग अकादमी से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की है.

गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया. मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 17 मार्च 2022 को जारी किया गया था.

साक्षात्कार फिर 5 अप्रैल से 26 मई तक चले. अब परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.