अक्सा अल्ताफ सैयद: गोवा फुटबॉल के फलक का नया सितारा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-03-2021
अक्सा अल्ताफ सैयद
अक्सा अल्ताफ सैयद

 

शाहिद हबीब / नई दिल्ली


बाधाओं को लांघते हुए, गोवा की 18 वर्षीय लड़की ने मिसाल कायम की है. विशेषकर उनके लिए जो खेल मैदान पर पसीना बहाते हुए कुछ बड़ा करने का ख्वाब देखते हैं.

इस लड़की का नाम है अक्सा अल्ताफ सैयद. उसकी कोशिशों का नतीजा है कि उसे एफसी गोवा (फुटबॉल क्लब गोवा) की महिला टीम में जगह बनाने में कामयाबी मिली है.

गोवा के एक सुदूरवर्ती गांव की रहने वाली इस लड़की के दृढ़ निश्चय ने उसकी खेल प्रतिभा को निखारा है.

यदि आपके पास अपने लक्ष्यों को पाने का साहस और जुनून है, तो आप वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जो आम आदमी के हाथ से दूर है. अक्सा का जन्म तालुका (उत्तरी गोवा) के वालपोई गांव में हुआ. वह अगले महीने से शुरू होने वाली गोवा फुटबॉल एसोसिएशन की ‘‘वेदांत महिला लीग‘‘ में खेलेंगी.

Aqsa_Sayyed

महिला दिवस पर स्वयं सहायता समूह ‘फोइनिक्स वीमेंस विंग’ ने वालपोई में आयोजित एक कार्यक्रम में अक्सा सैयद को सम्मानित किया


पहले बस  फुटबाॅल इधर-उधर फेंकती थी 


उल्लेखनीय है कि एफसी गोवा क्लब ने हाई प्रोफाइल आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) की स्थापना के बाद से फुटबॉल प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. अक्सा कहती है कि बचपन में उनका लगाव फुटबाॅल को उठाकर इधर-उधर फेंकने तक सीमित था. बाद में इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ती गई. छठी क्लास में जब थी, तो उसने तालुका स्तर पर स्कूल से फ़ुटबाल खेलना शुरू किया. बाद में उसके खेल से प्रभवित होकर जीएफडीसी से अभ्यास करने का मौका मिला.

भाई से बहुत प्रभावित हैं  


अक्सा चाहती हैं कि भारत की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में उन्हें जगह मिले ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर सके. फुटबॉल उसका जुनून है. वह युवा लड़कियों को भी फुटबॉल का प्रशिक्षण देती हैं, ताकि उनके प्रयासों से नई प्रतिभाएं सामने आएं.


अक्सा अपने बड़े भाई से बहुत प्रभावित हैं. वह भी अच्छे फुटबॉलर हैं. बचपन से वह उन्हें फुटबॉल खेलते देखती आ रही हैं. कहतीं हैं, ‘‘ कड़ी मेहनत, बलिदान, मेरी प्रार्थनाएं, मेरी प्रेरणा सब कुछ उनका भाई है.


वह बताती हैं कि उसकी सफलता उसके माता-पिता और भाई की वजह से है. उनके बिना वह यहां तक नहीं पहुंच पातीं. अक्सा ने कहा कि वह अपने जीवन में ऐसे ईमानदार और शुभचिंतकों को लेकर बहुत खुश हैं.

 

स्कूल को गर्व है 


इनके बारे में एकता हाई स्कूल, वालपोई के हेडमास्टर अशरफ अली खान का कहना है कि उन्हें अक्सा पर गर्व है. उसकी वजह से उनके स्कूल का नोटिस लिया जाने लगा है. यह जानकर खुशी हुई कि उनकी पूर्व छात्रा अक्सा सैयद को गोवा के फुटबॉल क्लब में जगह मिली है. उसने अपने स्कूल के दिनों में खेल गतिविधियों में बहुत रुचि दिखाई थी. शिक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

मुझे यकीन है कि वह निकट भविष्य में भारत की ओर से खेली जाने वाली टीम की संपत्ति होगी, हम उसे अपनी शुभकामनाएं देते हैं.