हमने पाकिस्तान से कहा, जरूरत पड़ी तो सीमा पार आतंकवाद पर कार्रवाई करेंगेः राजनाथ सिंह

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-10-2021
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ न केवल सीमा के इस तरफ, बल्कि दूसरी तरफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘लोग कहा करते थे कि अगर धारा 370 हटा दी गई तो पूरा कश्मीर फट जाएगा. कुल मिलाकर कुछ घटनाओं को छोड़कर जम्मू-कश्मीर में शांति है.‘
 
जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों में इस साल जून से घुसपैठ के प्रयास तेज हो गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न झड़पों में 9 भारतीय सैनिक मारे गए. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘यह सच है कि हमारी दुश्मन सेना बेचैन है.‘‘ मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि कश्मीर घाटी में आतंकियों का मनोबल गिरा है.
 
भारतीय सेना 11 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में छिपे हुए आतंकवादियों को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है. रक्षा मंत्री ने कहा कि काफी कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कोई समर्थन नहीं मिल सका.
 
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को नए तरीके से पेश किया है और पेश किया है. पिछली सरकारों के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ उठाए गए नरम रुख को याद करें. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी हमले की घटनाएं होती हैं तो यह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की बात है या नहीं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अब स्थिति बदल गई है.
 
हमारी सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते. पिछले कुछ सालों से हमने पाकिस्तान से बात करना बंद कर दिया है.
 
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अब हम (क्रिकेट) मैच खेलने या न खेलने की बात नहीं करते. इसके बजाय, हमने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस तरह सीमा पर और जरूरत पड़ने पर सीमा के दूसरी तरफ.