ईरान में ट्रेन पटरी से उतरी, 17 की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-06-2022
ईरान में ट्रेन पटरी से उतरी, 17 की मौत
ईरान में ट्रेन पटरी से उतरी, 17 की मौत

 

तेहरान. पूर्वी ईरान के ताबास में बुधवार को एक ट्रेन के पटरी से उतरने से 17 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) ने घायलों की संख्या 50बताई है.

आईआरसीएस के बचाव और राहत संगठन के प्रमुख मेहदी वलीपुर ने कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे (0100 जीएमटी) हुई, जब ट्रेन पूर्वी शहर ताबास से यज्द के मध्य प्रांत की ओर जा रही थी. उन्होंने कहा कि बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है, जो ताबास से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर भेजा गया है. आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि ट्रेन में 348 लोग सवार थे.